Tuesday, April 12, 2016

सफेद बालों में डाई करना भूल जायेंगे अगर यह 11 रामबाण घरेलु उपाय कर लिए तो

कई ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो सफेद होते बालों की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हमारे घरेलू नुस्‍खों की पोटली से निकले कुछ बेहद असरदार उपाय।


  • 1

    सफेद बालों की समस्या

    बालों का असमय सफेद होना एक बड़ी समस्‍या बन चुकी है। इसके लिए कई लोग कलर का इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि कलर बालों को जड़ से कमजोर बना सकता है। 
  • कई ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो सफेद होते बालों की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हमारे घरेलू नुस्‍खों की पोटली से निकले कुछ बेहद असरदार उपाय।
  • 2

    आंवले का कमाल


    • छोटा सा दिखने वाला आंवला न केवल आपकी सेहत के लिए गुणकारी है बल्कि इससे नियमित उपयोग से सफेद होते बालों की समस्‍या से भी निजात मिलती हैं। 
    • आंवले को न सिर्फ डाइट में शामिल करें बल्कि मेंहदी में मिलाकर इसके घोल से बालों की कंडिशनिंग करते रहें। चाहे तो आंवले को बारीक काट लें और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं।
    • 3

      बड़े काम की छोटी सी मिर्च

      काली मिर्च खाने का स्‍वाद तो बढ़ाती है, साथ ही इससे सफेद होते बाल भी काले होने लगते हैं। इसके लिए काली मिर्च के दानों को पानी में उबाल कर उस पानी को बाल धोने के बाद सिर में डालें। 

    • लंबे समय तक बालों में इस तरह करने से यह असर दिखाती है।
    • 4

      कॉफी और काली चाय, बालों को काला बनाये

      अगर आप सफेद होते बालों से परेशान हैं तो ब्‍लैक टी और कॉफी का इस्‍तेमाल करें। सफेद हो चुके बालों को अगर आप ब्‍लैक टी या कॉफी के अर्क से धोएंगें तो आपके सफेद होते बाल दोबारा से काले होने लगेगें। 

    • ऐसा आप दो दिन में एक बार जरूर करें।
    • 5

      एलोवेरा में है गजब का जादू

      बालों में एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों का झडऩा और सफेद होना बंद हो जाता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस बना कर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं।

    • 6

      दही से करें सफेदी पर वार

      सफेद होते बालों का रंग प्राकृतिक रूप से बदलने के लिए दही का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए हिना और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाइये। 

    • इस घरेलू उपचार को हफ्ते में एक बार लगाने से ही बाल काले होने लगते हैं।
    • 7

      प्‍याज करे बड़े-बड़े काज

      प्याज आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। कुछ दिनों तक रोजाना नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में प्याज का पेस्ट लगायें। इससे आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो ही जाएंगे, बालों में चमक आएगी और साथ ही बालों का गिरना भी रुक जाएगा।

    • 8

      भृंगराज और अश्वगंधा काम करें बड़ा चंगा

      भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ें बालों के लिए वरदान मानी जाती हैं। इनका पेस्‍ट बना कर नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ों में एक घंटे के लिए लगाएं। फिर बालों को गुनगुने पानी से अच्‍छी तरह से धो लें।

    •  इससे बालों की कंडीशनिंग भी होगी और बाल काले भी होंगे।
    • 9

      दूध के अद्भुत लाभ

      गाय के दूध के फायदों के बारे में कौन नहीं जानता, लेकिन क्‍या आपको यह भी पता है कि गाय का दूध सफेद बालों को भी काला बना सकता है। गाय का दूध बालों में लगाने से बाल कुदरती तौर पर काले होने लगते हैं। ऐसा हफ्ते में एक दिन करें और देखिये कैसे खिल जाते हैं आपके बाल।

    • 10

      कढ़ी पत्ता करे बड़े कमाल

      सफेद हो रहे बालों के लिये कढ़ी पत्ता बहुत ही अच्‍छा होता है। नहाने से पहले कढ़ी पत्ते को नहाने के पानी में छोड़ दें और एक घंटे के बाद उस पानी से सिर धो लें। 

    • या फिर आंवले की तरह कढ़ी पत्ते को भी बारीक काटकर और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं। इससे भी लाभ होगा।
    • 11

      देसी घी से म‍ालिश्‍ा

      बुजुर्गो को अकसर आपने सिर पर देसी घी से मालिश करते हुए देखा होगा। घी से म‍ालिश करने से त्‍वचा को पोषण मिलता है। प्रतिदिन शुद्ध घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

क्या आपके बाल झड रहे हैं? गंजे होने लगे है? तो अपनाएं ये असरदार रामबाण उपाय, 15 दिन में दिखेगा असर

क्या आपके बाल झड रहे हैं? गंजे होने लगे है? तो अपनाएं ये असरदार रामबाण उपाय, 15 दिन में दिखेगा असर


★ क्या आपके बाल झड रहे हैं? गंजे होने लगे है? तो अपनाएं ये असरदार रामबाण उपाय, 15 दिन में दिखेगा असर ★

आज विश्व हेल्थ दिवस पर हम आपको ऐसी समस्या का ईलाज बता रहे हैं। जिससे ज्यादातक लोग परेशान हैं। महिलाएं ही क्या पुरुष भी आम तौर पर अपने बालों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, आज की आधुनिक शैली और आधुनिक प्रोडक्ट्स ने हमारे शरीर को फायदा पहुंचाने के बजाय नुक्सान ही पहुंचाया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि हमारे आसपास ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें सही तरीके से खाकर सुन्दर त्वचा, बालों से लेकर अच्छी सेहत का फायदा उठाया जा सकता है।


इन्हीं में शामिल है कलौंजी जिसमें बहुत सारे मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स होते हैं। आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर कलौंजी कई प्रकार के रोगों का घर बैठे इलाज है। लगभग 15 एमीनो एसिड वाला कलौंजी शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन की कमी भी पूरी करता है।
http://onlymylifecarehearecare.blogspot.in/

ये रही विधि जिससे मिलेगा बालों को लाभकलौंजी के लाभ में से सबसे बड़ा लाभ बालों को होता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस जैसी कई समस्याओं से महिला हो या पुरुष, दोनों के ही साथ बालों के गिरने की समस्या आम हो चुकी है। इसके लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट कराने पर भी फायदा नहीं होता। लेकिन घर में मौजूद कलौंजी इस समस्या के निपटारे में बहुत ही कारगर उपाय है। सिर पर 20 मिनट तक नींबू के रस से मसाज करें और फिर अच्छे से धो लें। इसके बाद कलौंजी का तेल बालों में लगाकर उसे अच्छे से सूखने दें। लगातार 15 दिनों तक इसका इस्तेमाल बालों के गिरने की समस्या को दूर करता है।
★ कलौंजी ऑयल, ऑलिव ऑयल और मेहंदी पाउडर को मिलाकर हल्का गर्म करें। ठंडा होने दें और हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें. इससे गंजेपन की समस्या भी दूर होती है।
★ कलौंजी की राख को तेल में मिलाकर गंजे अपने सर पर मालिश करें कुछ दिनों में नए बाल पैदा होने लगेंगे। इस प्रयोग में धैर्य महत्वपूर्ण है।

सिर्फ 5 में घर पर बनाये बालों को काला करने की प्राकृतिक डाई (रंजक)

★ सिर्फ 5 में घर पर बनाये बालों को काला करने की प्राकृतिक डाई (रंजक) ★


आजकल एक गंभीर समस्या जन्म ले रही है वो है बालों का सफ़ेद होना, जो अब एक नार्मल बात हो चुकी है, अगर आपके कुछ बाल सफ़ेद हो गए तो आप उनको काला करने के लिए केमिकल युक्त डाई का उपयोग करेंगे जो की बालो के लिए नुक़सान दायक होती है जिसके प्रभाव से बचे हुए काले बाल भी सफ़ेद हो जाते है और झड़ने लगते है। आपको अब हर बार डाई करने पर विवस होना पड़ेगा क्योंकि आपके सफ़ेद बाल आपकी सुंदरता पर सफ़ेद ग्रहण लगा देते है, ऐसे में आयर्वेद आपकी मदद कर सकता है, आपके काले व घने बालों के लिये आवँले का पाउडर और निम्बू सबसे अच्छा रहेगा। क्योंकि यह सफ़ेद बाल को सिर्फ काला करेंगे वरन् उनको मजबूत और बाकी बाल को सफ़ेद होने से बचाएंगे, अब बात आती है 5₹ में प्राकतिक घरेलु डाई कैसे? आइये बताते है आप पतंजलि स्टोर से 20₹ का आंवले के पावडर का डिब्बा लाइये जो आपको 5-6 महीने तक काम आएगा और 2-3 ₹ का एक निम्बू मिल जाता है अगर एक बार इस प्राकृतिक डाई का औसत खर्च देखे तो मात्र 5₹ का व्यय होगा। यह बालों के लिये किस तरह से प्रयोग करना है, वो आज हम आपको बताएंगे।
➡ पहले हम जानते है बाल सफेद होने का कारण :
बाल सफ़ेद होने के कई कारण है जैसे खूब ज्यादा तनाव लेना, सही पोषण ना मिलना, बहुत ज्यादा जंक फूड खाना, बहुत ज्यादा साबुन, शैंपू और तेल का प्रयोग करना। कुल मिलाकर हमारा मॉडर्न लाइफस्टाइल ही इसके लिए जिम्मेदार है.


➡ सामग्रियां (Ingredients) :
• सामग्री : नींबू, आँवला पाउडर, साफ पानी।
• विधि : नींबू के रस में, 2 चम्मच पानी और 4 चम्मच आँवला पाउडर मिला कर पेस्ट बनाइये। 1 घंटे के लिये रख दें और फिर प्रयोग करें।
• प्रयोग : इस पेस्ट को 20-25 मिनट के लिये बालों और जड़ों में लगाएं और फिर सिर धो लें, लेकिन उस दिन शैंपू का प्रयोग ना करें।

➡ कृपया ध्यान रखे :
बालों को धोते वक्त ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों में ना जाए। इस पेस्ट को हफ्ते में हर चौथे दिन प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके सारे सफेद बाल एक ही महीने में काले होने लगेगें। अगर हो सके तो, आयुर्वेदिक तेल, शैंपू और साबुन का ही प्रयोग करें। बालों के लिये असली आँवले का तेल प्रयोग करें।


अब घर पर बनाएं बालों के लिए केमिकल-फ्री Hair Gel+Conditioner

★ अब घर पर बनाएं बालों के लिए केमिकल-फ्री Hair Gel+Conditioner ★


वैसे तो बालों की देखभाल के लिए आपको कई तरीके मिल जाएंगे, लेकिन किचन में मौजूद फ्लैक्स सीड (अलसी) से मिलने वाले फायदों का कोई जवाब नहीं है, इसे तैयार करना बेहद आसान है और इसके लिए आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे, साथ ही ये हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है।
फ्लैक्स सीड या अलसी में न्यूट्रिएंट के तौर पर मौजूद ओमेगा-3 (Omega-3) जहां आपकी बालों को बढ़ने में मदद करता है, वहीं यह बालों को कंडीशन कर उन्हें चमकदार भी बनाता है, असल में, इस gel की मदद से आप बालों की स्टाइलिंग आसानी से कर सकते हैं, रूखे और बेजान से दिखने वाले बालों के लिए भी ये gel बहुत फायदेमंद है।

●  Hair Gel+Conditioner को तैयार करने का तरीका :
1. एक चौथाई कप अलसी या फ्लैक्स सीड लें और इसमें 2 कप पानी मिलाकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
2. जब ये उबलने लगे तो आंच को धीमी करते हुए 5 मिनट के लिए और उबालें।
3. बीच-बीच में मिक्सचर को चलाते रहें। जब इसमें एक पतला जेली जैसा गाढ़ापन आ जाए तो आंच से उतार लें।
4. आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद का कोई एसेंशियल ऑयल मिला लें, ये आपके बालों को बढ़ने में मदद करने के साथ ही सिरदर्द से भी बचाएगा।
5. मिक्सचर को अच्छी तरह छानकर एक एयर-टाइट कंटेनर में रखें।
6. इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं, इससे यह जल्दी खराब नहीं होगा। वैसे हमारी सलाह है कि इसे 2 हफ्तों के अंदर इस्तेमाल कर लें, क्योंकि इसके बाद इसके खराब होने की पूरी संभावना होती है।http://onlymylifecarensorce.blogspot.in/
तो इंतज़ार कैसा? आज ही बनाइए ये gel और पाइए स्मूथ और शाइनी बाल।